वीर चक्र विजेता शहीद बिरदाराम का 53वां शहादत दिवस मनाया गया
वीर चक्र विजेता शहीद बिरदाराम का 53वां शहादत दिवस मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश कुमार सैनी
झुंझुनू : झुंझुनू जिले के वीर चक्र विजेता शहीद बिरदाराम का 53वां शहादत दिवस 15 दिसंबर 2024 को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। शहीद बिरदाराम 22 राजपूत बटालियन के वीर सैनिक थे, जिन्होंने 15 दिसंबर 1971 को बांग्लादेश की भूमि पर पाकिस्तान के साथ हुई लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी थी।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम
शहीद स्मारक स्थल पर सुबह 12:15 बजे श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में शहीद वीरांगना माड़ी देवी, पूर्व उप प्रधान बुहाना, शहीद के पुत्र दाताराम दौरता, जागीदार बनवारी, कृष्ण दौरता, जगदीश प्राचार्य, मुकेश जांगिड़, वीरेंद्र पीटीआई, प्रमोद जांगिड़, गमनलाल फुटबॉलर, मुकेश गाराती, प्रहलाद पीटीआई, सत्यनारायण मुकदम, गमनलाल जांगिड़, महावीर सरपंच, भूप सिंह, सुरेश, रामसिंह, गयारसी लाल गुर्जर और राजस्थान पुलिस के जयराम शामिल रहे।
हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन
शहीद बिरदाराम के भाई जयमल दौरता ने बताया कि इस अवसर पर राम खेल मैदान में 21.10 किमी की हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में SKS निदेशक रामनिवास दौरता, सरदार सिंह प्रजापत, जोधाराम सूबेदार, दरियाई सेन अशोक जांगिड़ और SKS स्कूल के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
गांववासियों ने किया सम्मान
गांव के गणमान्य नागरिकों ने भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पुष्प अर्पित कर शहीद बिरदाराम की वीरता को याद किया। उनकी शहादत ने न केवल गांव बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है। शहीद बिरदाराम की अमर गाथा आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देती रहेगी।