साइकिल पाकर बालिकाओं के खिले चेहरे
साइकिल पाकर बालिकाओं के खिले चेहरे
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : गोरी सहाय रामजी लाल यादव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ठाठ वाडी में कक्षा 9 की छात्राओं को राज्य सरकार से प्राप्त निशुल्क साइकिल वितरण किया गया । कार्यक्रम में ठाठ वाडी सरपंच डॉक्टर किशोरी लाल यादव मुख्य अतिथि थे विशिष्ट अतिथि वाइस प्रिंसिपल मंजू गुर्जर बाबूलाल यादव एवं करण सिंह तथा श्यामसुंदर कौशिक थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बताया कि राज्य सरकार कि इस पहल से छात्राओं का कक्षा 9 से 12 में विद्यालय में ठहराव बढा है तथा छात्राएं आसानी से विद्यालय तक आ जा सकती हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए व उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए सरकार तरह-तरह की प्रोत्साहनकारी योजनाएं विद्यार्थियों के लिए चला रही हैं जिसका सभी विद्यार्थियों व ग्रामीणों को लाभ उठाना चाहिए । सरपंच डॉक्टर किशोरी लाल यादव ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने अध्ययन में उत्तरोत्तर प्रगति के लिए मेहनत करने के लिए प्रेरित किया व विद्यार्थी की मेहनत को ही सफलता की कुंजी बताया। प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि व वशिष्ठ अतिथि का विद्यालय में पधारने पर आभार प्रकट किया । इस अवसर पर मंजू वर्मा कुलदीप इंदिरा सुनीता सुशीला आदि स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित थे।