पावरग्रिड की हाईटेंशन लाइन का विरोध:मुआवजे की मांग को लेकर खंभे पर चढ़े दो किसान,मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात
पावरग्रिड की हाईटेंशन लाइन का विरोध:मुआवजे की मांग को लेकर खंभे पर चढ़े दो किसान,मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात
सीकर : सीकर के लोसल थाना इलाके के शेषम गांव में खेतों में पावर ग्रिड की हाईटेंशन लाइन के विरोध में दो किसान हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर सीओ धोद सुरेश शर्मा सहित कई पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। जो ग्रामीणों से समझाइश कर रहे हैं।
दरअसल पावरग्रिड द्वारा इन दिनों बिजली की हाईटेंशन लाइन डाली जा रही है। जो ग्रामीण क्षेत्र में कई खेतों से होकर निकल रही है। आज जब पावरग्रिड के कर्मचारी काम करने के लिए सीकर के शेषम गांव में पहुंचे तो वहां मौजूद ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। जिन्होंने उचित मुआवजे की मांग की। इसके बाद वहां मौजूद दो किसान हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जो अब ग्रामीणों से समझाइश करने में लगी है।
थानाधिकारी राकेश मीणा ने बताया कि शेषम गांव में पावरग्रिड की हाईटेंशन लाइन के विरोध में 2 ग्रामीण खंभे पर चढ़ गए। फिलहाल मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है।
आपको बता दें कि इससे पहले सीकर के जीणमाता थाना इलाके में भी किसान पावरग्रिड की हाईटेंशन लाइन के विरोध में खंभे पर चढ़े थे। जिन्हें कई घंटे की समझाइश के बाद नीचे उतारा गया था। फिलहाल सीकर जिला मुख्यालय से सिविल डिफेंस की टीम भी मौके के लिए रवाना हो चुकी है।