विद्यालय के छात्रों को जुते एवं जुराब भेट की
विद्यालय के छात्रों को जुते एवं जुराब भेट की
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : गोरी सहाय रामजी लाल यादव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ठाठ वाडी में कक्षा 1 से 5 तक के समस्त छात्र-छात्राओं को विद्यालय में कार्यरत अध्यापिका मंजू गुर्जर ने जूते एवं जुराब भेट कीये। कार्यक्रम में ठाठ वाडी सरपंच डॉक्टर किशोरी लाल यादव मुख्य अतिथि थे विशिष्ट अतिथि वाइस प्रिंसिपल मंजू गुर्जर बाबूलाल यादव एवं करण सिंह तथा श्यामसुंदर कौशिक थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने कहा कि दान देने से धन कभी भी नहीं घटता है दान की जड़ हमेशा हरि रहती है विद्यालय की अध्यापिका मंजू वर्मा ने छोटे-छोटे बच्चों को जूते व जुराब भेट किए हैं इसके लिए यह संस्था इनकी आभारी रहेगी। सरपंच डॉक्टर किशोरी लाल यादव ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहां की सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए तथा अच्छे अंक लाकर अपने व अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहिए तथा हर व्यक्ति को अपनी श्रद्धा शक्ति के अनुसार दान पुण्य करना चाहिए जिसका फल उसको जरूर मिलता है। इस अवसर पर मंजू वर्मा कुलदीप इंदिरा सुनीता सुशीला आदि स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित थे।