[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में पिकअप की टक्कर से युवक की मौत:परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मॉर्च्युरी के बाहर दिया धरना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में पिकअप की टक्कर से युवक की मौत:परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मॉर्च्युरी के बाहर दिया धरना

नवलगढ़ में पिकअप की टक्कर से युवक की मौत:परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मॉर्च्युरी के बाहर दिया धरना

नवलगढ़ : नवलगढ़ थाना क्षेत्र के बड़वासी गांव की मीलों की ढाणी के रास्ते में बुधवार शाम को पिकअप गाड़ी की टक्कर से जोखू राम की मौत हो गई। इस घटना को लेकर गुरुवार को परिजनों और ग्रामीणों ने नवलगढ़ जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर धरना शुरू कर दिया। उनकी मांग है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और पिकअप गाड़ी चालक पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया जाए।

मौके पर नवलगढ़ पुलिस के अधिकारी परिजनों और ग्रामीणों से समझाइश कर रहे हैं। पुलिस उपाधीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। साथ ही, परिजनों ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया जाएगा।

घटना के संबंध में जानकारी मिली कि जोखू राम बुधवार शाम बारात में जाने के लिए मीलों की ढाणी के रास्ते में खड़ा था। इसी दौरान एक पिकअप गाड़ी के चालक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक ने जोखू राम के गिरने पर गाड़ी उसके ऊपर चढ़ा दी। बारात में मौजूद लोगों ने पिकअप का पीछा किया, लेकिन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।

घायल जोखू राम को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। इस दौरान धरना स्थल पर पंचायत समिति सदस्य नरेंद्र कड़वाल, एडवोकेट विजेंद्र सिंह दूत, मोहर सिंह दूत, प्रदीप शर्मा, राजेश पूनिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सीआई सुगन सिंह ने बताया कि आरोपी गाड़ी चालक की तलाश जारी है, और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles