मंत्री के द्वारा महिला इंस्पेक्टर से किए दुर्व्यवहार की निंदा:झुंझुनूं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों ने जताया विरोध
मंत्री के द्वारा महिला इंस्पेक्टर से किए दुर्व्यवहार की निंदा:झुंझुनूं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों ने जताया विरोध
झुंझुनूं : राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान की गुरुवार को झुंझुनूं में जिला स्तरीय बैठक हुई। इसमें कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के द्वारा राजकार्य के दौरान जयपुर में महिला अधिकारी पर बनाए गए अनैतिक दबाव व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार की घोर निंदा की गई। साथ ही अनैतिक दबाव रोकने व इस विषय में कार्यवाही को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
बैठक संभागीय सचिव सेवानिवृत्त एएसपी अयुब खान, जिलाध्यक्ष सेवानिवृत्त डीएसपी राजेन्द्र प्रसाद स्वामी, मंत्री मदन सिंह शेखावत की अध्यक्षता में झुंझुनूं पुलिस लाइन के सभागार में हुई।
इसमें मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की ओर से पुलिस अधिकारियों के साथ किए जा रहे दुव्यर्वहार को रोकने के लिए ठोस कार्रवाई करने, पुलिस में सेवारत व सेवानिवृत कर्मचारियों को आने वाली समस्याओं सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में बृजमोहन मीणा, सकेन्द्र सिंह, मीणा, लतीफ खान, मासूफ अली, इस्ताक अली, इलियास खान, नानूसिंह, हुकमीचन्द, शुभकरण सहित जिलेभर से सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी शामिल हुए।