सीकर में स्कूटी वितरण को लेकर छात्राओं का प्रदर्शन:बोलीं- परसेंटेज अधिक होने के बावजूद भी लिस्ट में नाम नहीं आया, SFI ने आंदोलन की चेतावनी दी
सीकर में स्कूटी वितरण को लेकर छात्राओं का प्रदर्शन:बोलीं- परसेंटेज अधिक होने के बावजूद भी लिस्ट में नाम नहीं आया, SFI ने आंदोलन की चेतावनी दी
सीकर : स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एसएफआई (सीकर) की ओर से कालीबाई भील व देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत सरकारी कॉलेज में छात्राओं को स्कूटी वितरित करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में विरोध-प्रदर्शन किया। छात्राओं ने बताया कि परीक्षा में उनके अच्छे नंबर आने के बावजूद भी उनका लिस्ट में नाम नहीं आया।
एसएफआई के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश डूडी ने बताया- एसके कन्या महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ अन्याय हुआ है। छात्राओं के परीक्षा में परसेंटेज भी अधिक है और कैटेगरी में भी पास हो रही है। इसके बावजूद भी उन्हें योजना के तहत स्कूटी नहीं दी जा रही। सैंकड़ों छात्राओं को इस योजना से वंचित रखा जा रहा है।
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना व देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना वर्ष 2023-24 की जो लिस्ट जारी हुई है उसमें भी कॉलेज की छात्राओं के नाम नहीं है। जिससे छात्राएं मायूस है। इसलिए कालीबाई भील व देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना वर्ष 2023-24 के लिए अंतिम सूची में वंचित 210 छात्राओं के ई-वाउचर जारी किए जाएं।
एसएफआई ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अंतिम लिस्ट में भी छात्राओं के नाम नहीं आए और उन्हें स्कूटी नहीं मिली तो एसएफआई जिलेभर में विरोध-प्रदर्शन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार व शिक्षा विभाग की होगी। इस दौरान छात्राओं ने स्कूटी वितरित करने की मांग का ज्ञापन भी कलक्टर को सौंपा।