श्रीमाधोपुर : आमजन की समस्याओं की सुनवाई का जल्द समाधान करने के लिए आज गुरुवार को पंचायत समिति श्रीमाधोपुर के वीसी रूम में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। एसडीएम अनिल कुमार ने जनसुनवाई के दौरान आमजन की पेयजल, बिजली, राजस्व, पंचायती राज विभाग से संबंधित अलग-अलग समस्याएं सुनी गई और इनके निपटारे के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में दोपहर एक बजे तक 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 9 प्रकरणों का मौके पर निपटारा किया गया। बाकी प्रकरणों को संबधित विभाग के अधिकारियों को समय पर नियमानुसार निस्तारित करने के निर्देश गए।
जनसुनवाई के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पट्टे पर आपत्ति हटाने, कचियागढ़ इलाके में राइजिंग लाइन से लीकेज दुरुस्त करने, सूतलियों की ढाणी में लीकेज से पेयजल समस्या होने, बिजली मीटर चेंज करने समेत विभिन्न शिकायतें आई।
जनसुनवाई शाम साढ़े 4 बजे तक चलेगी। जनसुनवाई में तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा, विकास अधिकारी सुनील कुमार समेत विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।