चिड़ावा : गौ सेवा के प्रति अब प्रवासियों का भी सेवा भाव देखने को मिल रहा है। श्री कृष्ण गौशाला मैनेजमेंट की ओर से मोटिवेट करने पर दुबई से श्री श्याम रंगरसिया परिवार की ओर से गौ सेवा के लिए आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ।
चिड़ावा के मुकेश अडूकिया, बिमल खेतान और रमाकांत फतेहपुरिया के प्रयासों से दुबई में श्री श्याम रंगरसिया परिवार द्वारा आयोजित तृतीय वार्षिक महोत्सव में एकत्रित दान पात्र की सात लाख एक हजार रुपए की राशि चिड़ावा गौशाला में गौ सेवा के लिए समर्पित की गई।
आपको बता दें कि मुकेश अडुकिया, बिमल खेतान और रमाकांत फतेहपुरिया के पुत्र दुबई में श्री श्याम रंगरसिया परिवार के सदस्यों में से है। जिन्होंने अपनी जन्म भूमि के प्रति सेवा भाव से गौ सेवा का पुण्य कार्य करते हुए दुबई में अपने परिवार और चिड़ावा का नाम रोशन किया है।
श्री कृष्ण गौशाला मैनेजमेंट कमेटी की ओर से इनका आभार जताया गया और क्षेत्र के अन्य प्रवासी जनों से भी गौशाला में गायों के लिए सहयोग की अपील की है।