[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

न्याय मित्र के के गुप्ता ने श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं का अवलोकन किया एवं गोवंश को गुड़ खिलाकर गौ सेवा की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

न्याय मित्र के के गुप्ता ने श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं का अवलोकन किया एवं गोवंश को गुड़ खिलाकर गौ सेवा की

गोपालको को गुप्ता ने कोलकात्ता प्रवासी सत्यनारायण नंदकिशोर कारुंडीया की ओर से बांटी कंबले

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : गौ सेवा को समर्पित श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं में माननीय स्थाई एवं अनवरत लोक अदालत द्वारा नगर परिषद झुंझुनूं और नगर पालिका नवलगढ़ तथा मंडावा के लिए नियुक्त किए गए न्याय मित्र ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर डूंगरपुर के पूर्व सभापति के के गुप्ता ने अपने झुंझुनूं प्रवास के दौरान मंगलवार अपराह्न 3:00 बजे पूरे गोपाल गौशाला परिसर को देखकर अपने हाथों से गौ माता को गुड़ खिलाकर गौ सेवा की तथा व्यवस्थाओं से बहुत खुश हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार की व्यवस्थाएं बहुत कम गौशालाओं में देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि वाकई में गौ सेवा में अद्भुत कार्य किया जा रहा है, उन्होंने प्रबंध कमेटी की मुक्त कंठ से सराहना भी की।

इस अवसर पर केके गुप्ता ने झुंझुनूं निवासी कोलकात्ता प्रवासी भामाशाह सत्यनारायण नंदकिशोर कारुंडीया के सौजन्य से श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में सर्दी के मौसम में कंबल वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं में कार्यरत गोपालको को सर्दी से बचाव हेतु कंबले वितरण की। उन्होंने कहा की सर्दी के मौसम में गरीब जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण का कार्य वाकई में सराहनीय है।

कंबल वितरण कार्यक्रम के पश्चात केके गुप्ता, उनके साथ आए राजेश केजडीवाल, सुनील मण्डेलिया चिडावा का दुपट्टा ओढ़ाकर गौ माता का प्रतीक चिन्ह भेंट कर गोपाल गौशाला की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया। गौशाला को आ रही विभिन्न समस्याओं के बारे में गौशाला पदाधिकारियों ने गुप्ता को ज्ञापन दिया जिस पर उन्होंने यथाशीघ्र कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, मंत्री नेमी अग्रवाल, आनंद टीबडा, विपिन रानासरिया, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान एवं सुनील तुलस्यान सहित अन्य जन उपस्थित थे।

Related Articles