[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी के चित्रकार गुलाब ने किशनगढ़ में झील के किनारे पेंटिंग बनाकर दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी के चित्रकार गुलाब ने किशनगढ़ में झील के किनारे पेंटिंग बनाकर दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश

खेतड़ी के चित्रकार गुलाब ने किशनगढ़ में झील के किनारे पेंटिंग बनाकर दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश

खेतड़ी : किशनगढ़ में किशनगढ़ कला अकादमी एवं संस्कार भारती के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय जल रंग चित्रण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में राजस्थान के याति नाम सैकड़ो की संया में कलाकारों ने भाग लिया। राजस्थान के कलाविद् राम जैसवाल, किशनगढ़ शैली के वरिष्ठ कलाकार शहजाद, शंकर सिंह राठौड़, सच्चिदानंद संकलकर, बिरदीचंद मालाकार, राकेश प्रजापति सचिव संस्कार भारती द्वारा खेतड़ी के हरडिया निवासी चित्रकार गुलाब हरड़िया को उनकी प्रकृति संरक्षण विषय पर बनाई गई पेंटिंग पर अकादमी प्रमाण पत्र देकर समानित किया। गुलाब हरड़िया अब तक देश के कई राज्यों में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। हरड़िया ने बताया कि कला के विस्तार हेतु राष्ट्रीय कला संस्था संस्कार भारती इकाई नीमकाथाना का गठन किया जाएगा । जिससे शिक्षा कला संस्कृति के संरक्षण के साथ नवाचार के साथ युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर सकेंगे।

Related Articles