जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : मेडिकल सर्विस सोसायटी झुंझुनूं एवं काया मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल झुंझुनूं के सयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन एम एस एस पॉली क्लिनिक ईदगाह परिसर में 08 दिसम्बर 2024 रविवार को किया गया जिसमे 278 रोगियों कि जाँच कर निःशुल्क दवा दी गई । कैंप का उद्घाटन एक्स ई न इंजी मुमताज़ अली व हाजी जमील अहमद ने किया और उन्होंने कहा कि “मानव सेवा ही सच्चा कर्म हे“ शिविर में डॉ. गुलशन बानो, स्त्री, प्रसूति एवं निःसंतानता रोग विशेषज ओर डॉ. संदीप बेनीवाल, ऑर्थोपेडिक सर्जन (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ) दोनों ने 278 मरीजो की जाँच कर उनकों 7 दिनों की दवा भी निःशुल्क दी गई ।
कैंप में हाजी यूनुस भाटी, हाजी अल्लाउदीन खोकर, कासम अली, डॉ.अनीस कुरैशी, डॉ.जावेद अहमद, रेडियोलॉजिस्ट डॉ.सुनील सैनी, डॉ.मोहम्मद मिसाल, डॉ.मोहम्मद असलम, डॉ.सलीम जाजोदिया डॉ.तोक़ीर फ़ारूक़ी, डॉ.जे.रहमान, डॉ.फ़ोज़िया कुरैशी, डॉ.इरफ़ान चौहान, डॉ. राजवीर सिंह, डॉ. फरीद आलम, डॉ. शकील सैय्यद, डॉ. सत्येन्द्र राहड़, डॉ. वसीम रजा, डॉ.फारूक फ़ारूक़ी, डॉ तोफ़ीक़ अहमद क़ुरैशी, ज़ाकिर अली सिद्दिक़ी, मोहम्मद रफीक ख़ान, भीमसर सरपंच मुबारक अली हैबत, हासिम अली भाटी, मोहम्मद कलाम अब्बासी, परवेज अली, अकरम भाटी, विकास कालेर, आसिफ खिलजी, साहिद अहमद, नाहिद पठान, रुबीना बानो आदि लोगो ने कैंप में सहयोग किया ।
प्रोग्राम का संचालन प्रिंसिपल मुराद अली ने किया अंत में मेडिकल सर्विस सोसाइटी अध्यक्ष डॉ.आरिफ मिर्जा ने आये हुए लोगो का आभार व्यक्त किया ।