सुलताना : राष्ट्रीय जाट महासंघ की सुलताना ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया, राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया ने सुलताना ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र धनखड़ , ब्लॉक प्रभारी विजेंद्र धनखड़ व उपाध्यक्ष बिनोद कुल्हरी द्वारा गठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को प्रदेशाध्यक्ष द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
राष्ट्रीय जाट महासंघ के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया ने राष्ट्रीय जाट महासंघ का सुलताना ब्लॉक में ब्लॉक उपाध्यक्ष सरजीत लाम्बा, उपाध्यक्ष यादराम, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सरावग, सलाहकार राकेश बोराण, महासचिव बजरंग डारा, महासचिव राजपाल धनखड़, महासचिव बिनोद धनखड़, सचिव बलबीर धनखड़ एवं प्रवक्ता नीलगगन महला को सुलताना ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी नियुक्त कर सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई ।
इसी समय प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया द्वारा नियुक्त कार्यकारिणी का ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र धनखड़ एवं ब्लॉक प्रभारी विजेंद्र धनखड़ द्वारा माला पहनाकर के स्वागत किया गया। इस अवसर पर जयप्रकाश बोराण, रोहित धनखड़, बिजू डेला, अंकुर कुल्हरी, राहुल धनखड़, गौरू भटेया, टिलू पायल, दलिप लाम्बा, दीपक भड़िया, संजय धनखड़ व विजय भड़िया सहित अनेक जाट समाज के लोग उपस्थित थे।