सीकर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सबलपुरा में धोद ब्लॉक स्तरीय प्रबोधक शिक्षक संघ का सम्मेलन पूर्व जिला न्यायाधीश रतन लाल मूंड के मुख्य अतिथि में हुआ । अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के जिला महामंत्री भंवरलाल खीचड़ ने बताया की सम्मेलन को मूंड सहित पूर्व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मांगीलाल शर्मा,प्रबोधक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह रूलानिया , कार्यक्रम के अध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक भंवर सिंह ने संबोधित किया । संचालक प्रबोधक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष शिशपाल गढवाल व चुनाव समिति सदस्य राजेन्द्र ढाका ने सम्मेलन के दूसरे सत्र में धोद ब्लॉक की कार्यकारिणी का निर्विरोध गठन हेतु चुनाव की घोषणा की l
जिसमें सभा अध्यक्ष गणपत लाल, अध्यक्ष चिमन सिंह, उपाध्यक्ष अब्दुल कयूम, महिला उपाध्यक्ष संतोष, महामंत्री राजेंद्र ढाका, कोषाध्यक्ष अशोक बरवड़, संयोजक पवन शर्मा, विद्याधर सिंह भूकर, ओमप्रकाश, रामदेव सिंह, रामचंद्र, सोहनलाल पवार, नानूराम, सांवरमल टेलर, रघुवीर सिंह देवल, रिछपाल सिंह, भवन लाल पुनिया, सुरेंद्र कुमार सेन, गोपाल सिंह, पवन कुमार शर्मा, जगदीश बगड़िया, दीनदयाल सेन सहित अनेक प्रबोधक शिक्षक संघ उपस्थित रहे।