[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघानिया विश्वविद्यालय की छात्रा का प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में चयन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

सिंघानिया विश्वविद्यालय की छात्रा का प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में चयन

सिंघानिया विश्वविद्यालय की छात्रा का प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में चयन

पचेरी कलां : सिंघानिया विश्वविद्यालय ने हाल ही में एक और उपलब्धि अपने नाम की हैं। विश्वविद्यालय की MBA के नियमित पाठ्यक्रम की छात्रा सुप्रिया ढाका का प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत चयन हुआ हैं। सिंघानिया विश्वविद्यालय के इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर डॉ अलोक कुमार ने बताया की इस साल केंद्रीय बजट को पेश करते समय वित्तमंत्री ने युवाओ और छात्रों के लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप (PMIS) का ऐलान किया था। यह योजना युवाओ को भारत की 500 प्रमुख कम्पनियों में 12 महीने इंटर्नशिप का मौका देती हैं और योग्य उम्मीदवारों को वित्तीय सहायता भी प्रधान करती हैं। इस इंटर्नशिप में चयनित युवाओं को आईटी, बैंकिंग, हेल्थकेयर समेत कई सेक्टरों में काम करने का अवसर मिलेगा। ऐसी योजनाएं छात्रों को व्यावसायिक अनुभव प्रधान कर रोजगार सम्भावना प्रधान करती हैं। उन्होंने कहा सुप्रिया का इस योजना में चयन हज़ारो उम्मीदवारों में से हुआ हैं, जोकि सिंघानिया विश्वविद्यालय के लिए ही नहीं, पूरे शेखवाटी क्षेत्र के लिए गर्व की बात हैं।

इस मौके पर कैंपस डायरेक्टर प्रोफेसर पी एस जस्सल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सुप्रिया को बधाईं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने संस्था के अध्य्क्ष डॉ मनोज कुमार (IAS Retd.) का भी धन्यवाद किया जिनके नेतृत्व में संस्थान नई ऊंचाइयों की तरफ अग्रसर हैं। उन्होंने कहा, उनके प्रयासों से यह संस्था विभिन्न प्रतिष्ठित शैक्षणिक, औद्योगिक, और तकनिकी संस्थानों से अनुबंध करके आस-पास के युवाओं को रोजगार परख शिक्षा के उत्तम अवसर प्रधान कर रहा हैं। रोजगार सृजन, कौशल और प्रशिक्षण इस संस्था का नया उद्घोष हैं। छात्रा सुप्रिया ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पित्ता और सिंघानिया विश्वविद्यालय को दिया। उसने कहा “यह अवसर मेरे करियर को एक नई दिशा देगा और मैं अपने प्रयासों से कंपनी की अपेक्षाओं पर खरा उत्तरने का पूरा प्रयास करुँगी“।

Related Articles