[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

केंद्रीय विद्यालय ने मनाया वार्षिकोत्सव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

केंद्रीय विद्यालय ने मनाया वार्षिकोत्सव

केंद्रीय विद्यालय ने मनाया वार्षिकोत्सव

खेतड़ी नगर : दीनबंधु मैरिज हॉल में केंद्रीय विद्यालय स्कूल ने वार्षित उत्सव समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेतड़ी उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी थे। अध्यक्षता प्राचार्य प्रहलाद सिंह ने की। अतिथियों ने मां सरस्वती चित्र के समक्ष दिप प्रज्जवल्लित कर वार्षिकोत्सव समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि बंशीधर योगी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में युवा मोबाइल व नशे की लत का शिकार होने से सांस्कृति कार्यक्रमों व खेलों में भाग लेने से कतरा रहे है। उन्होंने स्कूल स्टॉफ एवं अभिभावकों से आह्वान किया कि बच्चों को मोबाइल की लत का शिकार होने से बचाएं, मोबाइल की लत के कारण युवा अपराध की ओर अग्रसर हो रहा है, जिससे उनके भविष्य पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। युवाओं को खेलों के प्रति अग्रसर करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने चाहिए।

फोटो: खेतड़ी नगर। केवी वार्षिक उत्सव समारोह में मौजूद

कार्यक्रम की अध्सक्षता कर रहे प्राचार्य प्रहलादसिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि युवाओं को अपने भविष्य को लेकर एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए एवं देश के महान महापुरुषों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहिए। वर्तमान समय शिक्षा का युग है। इस समय कठिन मेहनत करने वाले अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते है। विशिष्ट अतिथि के रूप में केसीसी महाप्रबंधक (खदान) पीड़ी बोहरा, केवी सीकर प्राचार्य पीएम कैलाश चंद मीणा, झुंझुनूं केवी प्राचार्य ओमाराम चौधरी, यातायात निरीक्षक खेतड़ी रमेश यादव, थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल, बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव, सरपंच प्रतिनिधि हरिराम गुर्जर, डॉ. महेंद्र सैनी मौजूद थे। प्राचार्य प्रहलादसिंह एवं मनोज कुमार वर्मा ने अतिथियों व बुके देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य प्रदर्शन, शास्त्रीय, लोक और समकालीन नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। जिसमें गुजराती, मणिपुरी, हरियाणवीं, राजस्थानी गीतों पर अद्भुत नृत्य प्रस्तुतियां दी गई। “नारी सशक्तिकरण” विषय पर हिंदी में तथा “’शिक्षा का महात्व” विषय पर अंग्रेजी में नाटक प्रस्तुत किया गया। इस मौके वार्षिक परीक्षाओं, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन लोकेश कुमार ने किया। रतन पाल डेला ने आंगुतों का आभार प्रकट किया।

Related Articles