जनमानस शेखावाटी संवाददाता योगेश कुमार
बुहाना : बुहाना उपखंड के गांव कलाखरी में नानजी ठेकेदार के भाई की पोती प्रिया यादव पुत्री संजय यादव कि घोड़ी पर बैठाके धूम धाम से बिंदोरी निकाली गई जिसकी समाज में खूब प्रशंसा की गई l परिवारजनों ने बताया कि बिटिया की बिंदोरी निकालने का एक मात्र उद्देश्य समाज में बेटा-बेटी के भेद को मिटाकर समानता का सन्देश देना हैं।वर्तमान में बेटियों के प्रति समाज में जागृति आई हैं। अब बेटियों को भी बेटों के समान समझा जाने लगा हैं। जो देश व समाज के लिए अभिनव पहल हैं।