[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

संस्थान ने ₹21251 नक़द एवं वस्त्र भेंट किये : सहयोग एक पहल संस्थान, सिंघाना ने की जरूरतमंद बेटी की शादी में आर्थिक मदद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

संस्थान ने ₹21251 नक़द एवं वस्त्र भेंट किये : सहयोग एक पहल संस्थान, सिंघाना ने की जरूरतमंद बेटी की शादी में आर्थिक मदद

संस्थान ने ₹21251 नक़द एवं वस्त्र भेंट किये : सहयोग एक पहल संस्थान, सिंघाना ने की जरूरतमंद बेटी की शादी में आर्थिक मदद

सिंघाना : सामाजिक सरोकार में अग्रणी भूमिका निभाने वाली एनजीओ सहयोग एक पहल संस्थान ने आज सिंघाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में एक जरूरतमंद बेटी की शादी में ₹21251 एवं वस्त्र भेंट कर मदद की है।

सहयोग एक पहल संस्थान अध्यक्ष डी पी सैनी ने बताया कि संस्थान के सदस्य रघुवीर महला ने सूचना दी की मुरादपुर ग्राम में एक बेटी की शादी है जिसके पिता की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। इस बाबत सहयोग एक पहल संस्थान संस्थान ने आज जरूरतमंद बेटी की शादी में सहयोग कर सामाजिक सेवा में अपनी अहम भूमिका निभाई है।

गौरतलब है कि जनकल्याण के कार्यो में अग्रणी रहने वाली सहयोग एक पहल संस्थान स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण आदि क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

आज के इस कार्यक्रम में सहयोग एक पहल संस्थान अध्यक्ष डी पी सैनी, महासचिव अजीत जांगिड़, कोषाध्यक्ष सियाराम शर्मा, उपाध्यक्ष भोजराज मीणा, संरक्षक विक्रम सैनी, संस्थापक सदस्य ईश्वर सिंह, इकबाल खान, राजू गराटी, रघुवीर मुरादपुर, रणजीत सैनी, सुमेर गुर्जर भोदन, मुरादपुर सरपंच सुभाष, नरेंद्र धतरवाल, ईश्वर मुनीम, अशोक मिस्त्री आदि उपस्थित रहे।

Related Articles