[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चोरों ने दिन में घर में घुसकर चुराया कैश-ज्वैलरी:मकान मालिक परिवार के साथ बाहर गया था, लौटा तो ताले टूटे मिले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

चोरों ने दिन में घर में घुसकर चुराया कैश-ज्वैलरी:मकान मालिक परिवार के साथ बाहर गया था, लौटा तो ताले टूटे मिले

चोरों ने दिन में घर में घुसकर चुराया कैश-ज्वैलरी:मकान मालिक परिवार के साथ बाहर गया था, लौटा तो ताले टूटे मिले

सूरजगढ़ : झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जीनी में चोर दिनदहाड़े एक घर से लाखों रुपए के जेवरात सहित नकदी चोरी कर ले गए। जिस समय वारदात हुई घर के लोग बाहर गए हुए थे। वापस लौटे तो मकान के ताले टूटे हुए मिले।

जीनी निवासी सचिन कुमार ने बताया- गुरुवार को मैं किसी काम से पिलानी गया था। छोटा भाई मजदूरी पर चल गया। मां घर से कुछ दूरी पर स्थित प्लाट पर गई थी।

मां जब वापस आई तो कमरों के ताले टूट हुए थे, अलमारी और बक्से खुले हुए थे। सामान बिखरा हुआ था। एक मंगलसूत्र, सोने की बालियां, 6 जोड़ी चांदी की पायजेब, 2 जोड़ी चांदी के कड़े, सोने की नोज-पिन समेत 40 हजार रुपए व सामान गायब था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पीड़ित ने बताया कि दोपहर 1 से 2 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया गया है। थानाधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है। मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

Related Articles