झुंझुनूं : झुंझुनूं के सूरजगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में श्रीश्याम ज्वेलर्स शुक्रवार देर रात चोरी का प्रयास किया गया। हालांकि चोर कामयाब नहीं हो पाए।
दुकान मालिक अभय सोनी ने बताया- शनिवार सुबह मैं दुकान पर पहुंचा तो शटर के बाहर लगे ग्रिल गेट के ताले टूटे हुए थे। शटर को गैस कटर से काटने की कोशिश की गई है। चोर अपनी मंशा में सफल नहीं हो सके। दुकान में लाखों रुपए की ज्वेलरी रखी है, ज्वैलरी सुरक्षित है।
वारदात का पता लगने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दो लोग नजर आ रहे हैं।
आरोपी ताला तोड़कर चोरी का प्रयास करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
इधर घटना के बाद व्यापारियों में भय का माहौल है। उन्होंने चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। गौरतलब है कि ज्वेलर्स की दुकान में भारी मात्रा में सोने व चांदी के आभूषण थे अन्यथा बड़ी चोरी की वारदात हो सकती थी।