[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

योग गुरु बाबा रामदेव का मुकदंगढ दौरा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़मुकुंदगढ़राजस्थानराज्य

योग गुरु बाबा रामदेव का मुकदंगढ दौरा

विशेष विमान से पहुंचे बाबा रामदेव, भगतजनों और जन प्रतिनिधियों ने किया भव्य स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

मुकुंदगढ़ : मुकुंदगढ़ में योग ऋषि बाबा रामदेव का भव्य स्वागत किया। बाबा रामदेव का विशेष विमान से दोपहर 3 बजे तारपुरा हवाई पट्टी पर लैंड किया। बाबा रामदेव के स्वागत में स्वयं बाबा शैलेन्द्र नाथ पीठाधिश्वर कामख्या माता मंदिर मुकुंदगढ़ के साथ स्वामी सुमेंदानंद, संकड़ों भगतो के साथ मौजूद रहे। प्रमोद बलौदा सहित अनेक पतंजलि योगपीठ के कार्यकर्ता ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। हवाई पट्टी से अपने काफिले के साथ रवाना हुए बाबा रामदेव का नवलगढ़ घुमचक्कर सर्किल व मुकुंदगढ़ मण्डी में भी भव्य स्वागत किया गया।

योग गुरु बाबा रामदेव वीर प्रसूता भूमि शेखावाटी के मुंकदगढ पहुंचे।
उन्होंने मुकुंदगढ़ स्थित कुंभानाथ बगीची का दौरा किया । बगीची के शैलेन्द्र नाथ महाराज ने योगगुरु रामदेव का स्वागत किया । कुंभानाथ बगीची की महिमा को रेखांकित करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि यह गौसेवा व ऊर्जा की प्रेरणा स्थली है । उन्होंने कहा कि इस बगीची का दौरा करने से मन को शान्ति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है । जहां गौसेवा होती है वहा सकारात्मक ऊर्जा आती है । वहां हो रही गौसेवा की उन्होंने मुक्त कंठ से प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि महाराज शैलेन्द्र नाथ के मार्गदर्शन व उसकी पालना करना उनके लिए शौभाग्य की बात है । योगगुरु बाबा रामदेव ने बगीची में पौधारोपण भी किया एवं भुमि पूजन कर अति प्रशंशा की उन्होंने जाते वक्त अपने आप को धन्य महसूस बताते हुए कहा बाबा की पुण्यभूमि पर आना उनका सौभाग्य है।

मुकुंदगढ़ में पहुंचे बाबा रामदेव को एनसीसी कैडेट ने गॉर्ड ऑफ ओनर दिया गया महाराज के सानिध्य में संतों की समाधि की नींव रखी गई व तपोभूमि पर पेड़ लगाकर पूजा अर्चना की गई योग ऋषि बाबा रामदेव का 51 किलो की फूल माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद सीकर सूभेधानंद महाराज रवीना महाराज विशाल भजन सम्राट प्रकाश दास महाराज नगर पालिका उपाध्यक्ष नवलगढ़ कैलाश चोटिया कवि हरीश हिंदुस्तानी भाजपा नेता महेश बसावतिया राकेश सहल अनिल शर्मा अनंत पब्लिक स्कूल के नरेंद्र शर्मा, मोहन दास, पिपराली आश्रम यशपाल शास्त्री ऋतंभरा राजा राम सुरोलिया, प्रमोद बलौदा, रविनाथ महाराज प्रकाश दास महाराज, योगी मोहन नाथ ,राजेश पूनिया ,हरीश हिंदुस्तानी ,सुभाष योगी, गिरधारी प्रेमपाल दुलर आदि उपस्थित थे

Related Articles