भाविप के सदस्यों ने किया जिला जेल का दौरा
भाविप के सदस्यों ने किया जिला जेल का दौरा

चूरू : भारत विकास परिषद चूरू इकाई की महिला सदस्यों ने मंगलवार को जिला जेल का दौरा कर बंदियों के व्यवहार व सोच में सकारात्मक बदलाव की जानकारी हासिल की। जेल अधीक्षक नरेंद्र कुमार स्वामी ने बताया कि जेल में जब से बंदियों के लिए पुस्तकालय की सुविधा शुरू हुई है, तब से दिनचर्या में सुधार हो रहा है। अब बंदियों की सुबह योगाभ्यास, ध्यान, माला फेरने और भजन कीर्तन से शुरू होती है।
परिषद सदस्य सरिता सोती ने कहा कि इस जेल में संचालित नवाचारों का अधिक से अधिक प्रचार किया जाना चाहिए। महिला बंदियों ने भजनों की प्रस्तुति दी। दल में मंजू पारीक, मधु बाला गौड़, सुशीला सर्राफ, कुसुम चोटिया, अल्का कंदोई, विक्की गौड़, सोनू, अंकिता आदि मौजूद थीं। जेल में नवाचार प्रेरक ओमप्रकाश तंवर ने कार्यक्रम का संचालन किया।