सूरजगढ़ : थानाक्षेत्र के महपालवास गांव के जाखोद रोड पर स्थित गोगामेड़ी में बीती रात को एक साधु से मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में घायल साधु की तरफ से थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की जाखोद रोड पर गोगामेड़ी है। जहां पर कुछ समय से एक साधु रह रहा था। जो गोगामेड़ी की सार संभाल भी करता था। साधु की तबीयत खराब होने पर वह कुछ दिनों पहले चला गया और पीछे से अपने चेले सत्यनाथ नाम के साधु को गोगामेड़ी संभलवाकर गया। बीती रात को गांव के कृष्ण कुमार व अन्य रात करीब 10 बजे सत्यनाथ के पास आए और चिलम मांगी। सत्यनाथ ने कृष्ण कुमार निवासी चिमा का बास और उसका झोझू निवासी साथी को चिलम ना होने तथा काफी रात होने की बात कहकर वापिस लौटा दिया। ग्रामीण जगदीश लोहान ने बताया कि साधु सत्यनाथ का आरोप है कि इसके कुछ देर बाद दोनों युवक वापिस आए और लाठी-सरियों के साथ उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। साथ ही उसका मोबाइल और उसके पास रखे करीब 35 हजार रूपए ले गए। बुधवार को ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी लगी तो ग्रामीणों के साथ साधु थाने पहुंचा और उसने रिपोर्ट दी है। साधु के दोनों हाथों और शरीर पर अन्य जगहों पर चोट लगी हुई है। जिसका इलाज भी करवाया गया है। ग्रामीणों ने आरोपियों को गिरतार करने की मांग की है।