[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाघोली से ठीकरिया एनएच 52 को जोड़ने वाली सड़क का मामला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बाघोली से ठीकरिया एनएच 52 को जोड़ने वाली सड़क का मामला

सड़क निर्माण के आसपास बजरी के अवैध खनन से बने गड्ढों को समतलीकरण करवाने में लगे जिमेदार

पचलंगी/नीमकाथाना. बाघोली से ठीकरिया एनएच 52 को जोड़ने के लिए बन रही सड़क के आसपास धड़ल्ले से हो रहे बजरी के अवैध खनन की शिकायत पर बुधवार को एसडीएम व तहसीलदार के मौके पर पहुंचने के बाद गुरुवार को एलएनटी से गड्ढों को समतलीकरण करवाना शुरू कर दिया गया। गौरतलब है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार के माध्यम से निर्माण चल रहा है। बजरी निकालने की ग्रामीणों की शिकायत पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अवैध खनन रोकने के निर्देश दिए थे। बुधवार को उपखंड अधिकारी उदयपुरवाटी सुमन सोनल, उदयपुरवाटी तहसीलदार रजनी यादव मौके पर पहुंची व सड़क निर्माण के आस-पास अवैध बजरी खनन से बने गहरे गड्ढ़ों का निरीक्षण किया। संबंधित ठेकेदार व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर निर्देशित करते हुए बजरी के अवैध खनन रोकने के लिए विभाग के अधिकारियों व संबंधित पटवारी को पाबंद किया गया था।

5 ग्राम पंचायत से गुजर रही सड़क 3 गांवों के राजस्व रिकॉर्ड में ही दर्ज नहीं

उदयपुरवाटी उपखंड के बाघोली गांव से ठीकरिया एनएच-52 को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। यह सड़क मार्ग बाघोली, पापड़ा, मणकसास पचलंगी व जहाज ग्राम पंचायत से गुजर रही है। करीब साढ़े दस किलोमीटर सड़क निर्माण में पड़ताल करने पर पता लगा कि कई गांवों के राजस्व रिकॉर्ड में यह सड़क ही दर्ज नहीं है। मामले को लेकर उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी सुमन सोनल, उदयपुरवाटी तहसीलदार रजनी ने भी मौका मुआयना करने पहुंची। मौके पर संबंधित ठेकेदार सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता व संबंधित पटवारी से सड़क निर्माण की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। इधर, संबधित पटवारी की माने तो बाघोली, मणकसास, पापड़ा के राजस्व रिकॉर्ड में इस सड़क का कहीं लेखा-जोखा ही नहीं है। बावजूद सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

विभाग में राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए दिया पत्र

सार्वजनिक निर्माण विभाग उदयपुरवाटी सहायक अभियंता राकेश कुमार की माने तो सड़क मार्ग को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए उदयपुरवाटी तहसीलदार को लिखित रूप से पत्र दिया गया है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य हो रहा है उस भूमि को अधिग्रहण किया गया है। वर्तमान में यह सड़क मार्ग राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है।

राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने पत्र दिया है, लेकिन पत्र में सड़क की किस्म, सड़क की लंबाई, चौड़ाई कहां से कहां तक सड़क का निर्माण है इसका विवरण नहीं दिया गया। उपखंड अधिकारी के साथ बुधवार को मौका देखा गया। सड़क निर्माण होने पर सही मापदंडों के साथ इसको राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कर दिया जाएगा। – रजनी यादव, तहसीलदार, उदयपुरवाटी।

Related Articles