[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अलमारी से कपड़े निकालते समय स्टूडेंट को सांप ने डसा:डीबी अस्पताल में चल रहा इलाज, थैली में सांप को डालकर अस्पताल पहुंचे परिजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अलमारी से कपड़े निकालते समय स्टूडेंट को सांप ने डसा:डीबी अस्पताल में चल रहा इलाज, थैली में सांप को डालकर अस्पताल पहुंचे परिजन

अलमारी से कपड़े निकालते समय स्टूडेंट को सांप ने डसा:डीबी अस्पताल में चल रहा इलाज, थैली में सांप को डालकर अस्पताल पहुंचे परिजन

चूरू : चूरू के सदर थाना इलाके के कड़वासर गांव में बुधवार शाम अलमारी में रखे कपड़े निकालते समय 9वीं क्लास के स्टूडेंट को जहरीले सांप ने डस लिया। परिजनों ने तुरंत 16 वर्षीय स्टूडेंट को पहले धार्मिक स्थल लेकर गए। जहां झाड़ फूंक किया। तबीयत बिगड़ने पर स्टूडेंट को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। अस्पताल आते समय परिजन जहरीले सांप को थैले में डालकर अपने साथ लेकर आए।

अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में परिवार के लोगों ने बताया कि कड़वासर निवासी रवि (16) बुधवार शाम घर के अंदर कमरे में बनी अलमारी से कपड़े निकाल रहा था। तभी कपड़ों में छिपकर बैठे जहरीले सांप ने उसके हाथ पर डस लिया। सांप के डसने की बात रवि ने परिवार के लोगों को बताई। जिस पर परिजनों ने तुरंत जहरीले काले सांप को कपड़े के बने थैले में डाल लिया और रवि को तुरंत गांव में बने धार्मिल स्थल लेकर गए, जहां झाड़ फूंक किया। इसके बाद उसे निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज किया गया।

Related Articles