खेतड़ी बीसीएमओ कार्यालय में पोलियो अभियान को लेकर समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, 192 टीमें 21 हजार बच्चों को पिलाएंगी दवा
खेतड़ी बीसीएमओ कार्यालय में पोलियो अभियान को लेकर समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, 192 टीमें 21 हजार बच्चों को पिलाएंगी दवा
खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में गुरुवार को पोलियों अभियान को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बीसीएमओ डॉ हरीश यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में खेतड़ी ब्लॉक के सभी कर्मचारियों को पोलियों अभियान को लेकर प्रशिक्षण दिया गया तथा किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बीसीएमओ डॉ हरीश यादव ने बताया कि पोलियो अभियान राष्ट्रीय कार्यक्रम है। आगामी 8 दिसंबर से 10 दिसंबर को पोलियों अभियान का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए विभाग की ओर से पूरे ब्लॉक को कवर करने के लिए 192 टीमें लगाई गई है।
इस दौरान विभाग की ओर से गठित की गई टीमें सार्वजनिक स्थलों के अलावा घर घर जाकर 21 हजार बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान खेतड़ी ब्लॉक की एक उप जिला अस्पताल, चार सीएचसी, 16 पीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को मौसमी बीमारियों को लेकर आवश्यक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रत्येक सीएचसी व पीएचसी पर आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमे 37 प्रकार की जांच कर आवश्यक दवाईयां मुहैया करवाई जाएगी। इसके पर उप जिला अस्पताल पर रैफरल शिविर तथा ब्लाक, जिला स्तर पर शिविर का आयोजन कर आमजन को आयुष्मान आरोग्य योजना का लाभ दिलाया जाएगा।
इस दौरान गांव व गलियों में जमा होने वाले गंदे पानी में एंटी लारवा गतिविधियां करवाने, डेंगू संभावित क्षेत्र में फागिंग करवाने व आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई है। ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की टंकियों की नियमित रूप से साफ सफाई नहीं होने के कारण डेंगू के मच्छर के लारवा अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में जलदाय विभाग व ग्रामीणों को भी जागरुक होकर पेयजल की टंकियों की नियमित सफाई करवानी चाहिए। इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि बदलते मौसम में खांसी, जुकाम, बुखार जैसी बीमारियां होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन डेंगू का प्रकोप फैलने से बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरुक होकर अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान उन्होंने एएनएम, सुपरवाइजर व संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को एमएलओ छिड़काव करवाने, फॉगिंग करवाने, एंटी लार्वा गतिविधियां शुरू करवाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा बीसीएमओ ने डेंगू के केस पाए जाने पर उसकी सही तरीके से रिपोर्टिंग कर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाने के निर्देश भी दिए गए।
इस मौके पर आरआरटी प्रभारी डॉ महेंद्र सैनी, डॉ रचित मान, डॉ दीपक जोशी, डॉ राजेश गराटी, डॉ अक्षय कुमार, डॉ मनोहरलाल, डॉ कविता, डॉ हंसा लौरा, डॉ अनिता बूरी, रजत शर्मा सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।