[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुरानी VCR के समाधान के लिए विशेष कैंपों का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पुरानी VCR के समाधान के लिए विशेष कैंपों का आयोजन

पुरानी VCR के समाधान के लिए विशेष कैंपों का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला : सहायक अभियंता( वि)अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड खेतड़ी टाउन के सहायक अभियंता सुरेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि 22 दिसंबर को खेतड़ी में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमें पुरानी VCR /DC /PDC कनेक्शन की बकाया राशि वसूली कर उनका निपटान किया जाएगा इसके लिए विभाग द्वारा 33 केवीए जीएसएस में कैंपों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत 6 दिसंबर को AEN सुरेंद्र सिंह सैनी की अध्यक्षता में 33 केवी जीएसएस जसरापुर में 9 दिसंबर को ARO प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में 33 केवी जीएसएस मेंहाडा में 11 दिसंबर को सुरेश कुमार TECH 1 जीएसएस शिमला में इसके अलावा 13 दिसंबर को मांदरी 17 दिसंबर को गोरीर तथा 18 दिसंबर को AEN कार्यालय खेतड़ी टाउन में कैंपों का आयोजन किया जाएगा इसके लिए सभी से अनुरोध है कि सभी व्यक्ति अपने बकाया VCR /DC /PDC राशि के समाधान के लिए उपस्थित होकर अपनी राजस्व राशि जमा करवाए।

Related Articles