युवती के रेप के मामले में दो भाई गिरफ्तार:नशीला पदार्थ पिलाकर सरकारी अस्पताल में किया था रेप, 5 दिन के रिमांड पर भेजा
युवती के रेप के मामले में दो भाई गिरफ्तार:नशीला पदार्थ पिलाकर सरकारी अस्पताल में किया था रेप, 5 दिन के रिमांड पर भेजा

झुंझुनूं : सरकारी अस्पताल में युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर रेप करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। सिटी सीओ वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस मामले जीत की ढाणी निवासी सुमित और संजीव को पकड़ा है। जिन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है। दोनों भाइयों के खिलाफ 20 साल की युवती ने जुलाई 2024 में रेप करने का मामला दर्ज करवाया था।
पिता का इलाज करवाने गई थी हॉस्पिटल
रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया था कि उसके पिता बीमार हो गए थे। जिन्हें दिखाने के लिए वह राजकीय बीडीके अस्पताल गई थी। जहां डॉक्टर ने उसके पिता को आईसीयू वार्ड में भर्ती कर लिया। पिता की देखरेख के लिए उनके साथ थी। 10 फरवरी की रात करीब 12ः30 बजे वार्ड में ड्यूटी पर कार्यरत कंपाउंडर (नर्सिंग स्टूडेंट) संजीव कुमार चाय लेकर आया और उसके पिता की देखभाल की बात कहीं।
चाय पीने के बाद जी घबराने लगा। उसके कहने पर मैं उसके कॉटेज में जाकर सो गई। रात को दो बजे के आसपास आंख खुली तो कंपाउंडर (नर्सिंग स्टूडेंट) गलत हरकत कर रहा था। विरोध किया तो मुंह दबाकर रेप किया। इससे पहले कंपाउंडर ने नींद में मेरी अश्लील वीडियो और फोटो बना ली थी। मुझे डरा धमकाकर मेरे मोबाइल नंबर ले लिए।
रोज मैसेज करने लगा। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार बार मेरे साथ रेप करता रहा। घर वालों को बताने पर उसने शादी का झांसा दिया। फिर अलग अलग जगह ले जाकर रेप करने लगा। 13 मार्च 2024 को आर्य समाज में शादी करने की बात कहकर अपने पिता के साथ जयपुर ले गया।
कागज पूरे नहीं का बहाना बनाकर वापस झुंझुनूं ले आया। फिर 14 मार्च को फोन कर शादी से इनकार दिया और अपने छोटे भाई सुमित से शादी करवाने का झांसा दिया। फिर सुमित ने युवती को कैफे में ले जाकर बलात्कार किया। फिर उसने भी शादी से मना कर दिया। युवती अश्लील वीडियो और फोटो के कारण डरी हुई थी। जिसके चलते रिपोर्ट नहीं दर्ज करवा पाई।
नर्सिंग स्टूडेंट है आरोपी
आरोपी संजीव कुमार (24) नर्सिंग स्टूडेंट है। उसको 6 महीने के लिए BDK अस्पताल इंटर्नशिप के लिए लगाया गया था। घटना के दिन ICU वार्ड में उसकी ड्यूटी थी। नर्सिंग स्टाफ के साथ उसको ड्यूटी पर लगाया था।