[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पचलंगी, चंवरा, धमोरा, पोषाणा, टोडी में खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पचलंगी, चंवरा, धमोरा, पोषाणा, टोडी में खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र

पचलंगी, चंवरा, धमोरा, पोषाणा, टोडी में खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र उदयपुरवाटी कस्बे से ग्रामीण क्षेत्रों में शिफ्ट किए चार आंगनबाड़ी केंद्र

उदयपुरवाटी. राज्य सरकार ने बजट घोषणा में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की घोषणा की थी। इसी आदेश की अनुपालना में 19 नवंबर को उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के टोडी ग्राम और उदयपुरवाटी नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं. 2, 4, 28 और 32 में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के आदेश जारी हुए थे। उस आदेश के जारी होने के बाद महिला व बाल विभाग और उदयपुरवाटी उपखंड प्रशासन भवन आवंटन की तैयारी में लग गया, लेकिन 14 दिन बाद सोमवार को एक संशोधित आदेश जारी कर दिया गया। संशोधित आदेश में उदयपुरवाटी नगरपालिका में प्रस्तावित 4 आंगनबाड़ी केंद्रों का आवंटन ग्रामीण क्षेत्रों में कर दिया गया है। अब 2 दिसंबर को जारी संशोधित आदेश में टोडी के आंगनबाड़ी केंद्र को यथावत रखा गया है, जबकि उदयपुरवाटी नगरपालिका में प्रस्तावित केंद्रों की जगह पचलंगी के तेजाजी ढहर, चंवरा ग्रामीण, भाकरों की ढ़ाणी धमोरा और रेबारियों की जोहड़ी पोषाणा में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की घोषणा की गई है। मात्र 14 दिन में ही नगरपालिका क्षेत्र के लिए आवंटित 4 आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्वीकृति निरस्त करने से स्थानीय बाशिंदो में रोष है।

नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्वीकृति में संशोधन निदेशालय स्तर पर किया गया है।

– मुकेश शर्मा, सीडीपीओ, महिला व बाल विकास विभाग

इनका कहना है

मुझे आपसे ही जानकारी मिली है, जल्द ही जयपुर में उच्चाधिकारियों से मिलकर नगरपालिका क्षेत्र में यथासंभव आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाए जाने के प्रयास किए जाएंगे।

– भगवानाराम सैनी, विधायक

ग्रामीण क्षेत्र में नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलना अच्छी बात है। लेकिन उदयपुरवाटी नगरपालिका क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र की स्वीकृति रद्द होने से सरकार की दुर्भावना जाहिर होती है।

– विश्वेश्वरलाल सैनी, नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष

उदयपुरवाटी नगरपालिका केंद्र में नगरपालिका केंद्रों की जरूरत है। नगरपालिका क्षेत्र में भी आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे। यहां के केंद्रों की शिफ्टिंग जैसी कोई बात नहीं है।

– मदनलाल सैनी, शहर मंडल अध्यक्ष, भाजपा

Related Articles