अभियंता, ठेकेदार व पटवारी को किया पाबंद
सड़क निर्माण की आड़ में काटली नदी से बजरी के अवैध खनन की जांच शुरू

पचलंगी : बाघोली से ठीकरिया एनएच 52 को जोड़ने वाली सड़क के चल रहे निर्माण कार्य की आड़ में बजरी खनन की शिकायत पर बुधवार को उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी सुमन सोनल व तहसीलदार रजनी यादव जांच के लिए पहुंची। मौके पर उपस्थित ठेकेदार अनिल झाझड़िया, सार्वजनिक निर्माण विभाग उदयपुरवाटी के सहायक अभियंता राकेश कुमार, मणकसास पटवारी हंसराम, बाघोली पटवारी देवराज मीणा से जानकारी ली। ग्रामीणों का आरोप था कि सड़क की चौड़ाई व पानी निकासी के लिए होने वाले कार्य के नाम पर बजरी का बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है। खनन सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार व उसके लोगों के द्वारा किया जा रहा है। अधिकारियों को सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार ने बताया कि बजरी अवैध खनन से उनका कोई लेना-देना नहीं। खुदाई के दौरान जो बजरी निकल रही है उसका उपयोग सड़क निर्माण में ही कर रहे हैं। उपखंड अधिकारी सुमन सोनल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग उदयपुरवाटी के सहायक अभियंता राकेश कुमार, ठेकेदार अनिल झाझडिया को निर्देशित किया कि बजरी का अवैध खनन तुरंत प्रभाव से रोका जाए। अगर खनन होगा तो इसके लिए आप ही जिमेदार हैं क्योंकि आपकी निगरानी में यहां कार्य हो रहा है। तहसीलदार रजनी यादव ने संबंधित ठेकेदार पर सार्वजनिक निर्माण के अधिकारियों व हल्का पटवारी को निर्देशित किया बजरी का अवैध खनन रुकना चाहिए। उन्होंने ठेकेदार को रात्रि में गार्ड लगाने व संबंधित पटवारी को प्रतिदिन फोटोग्राफी कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।