सीकर बाइपास पर ट्रक और कैंपर की भिड़ंत, ड्राइवर को मामूली चोट
सीकर बाइपास पर ट्रक और कैंपर की भिड़ंत, ड्राइवर को मामूली चोट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
सीकर : सवाली बाइपास से बीकानेर जाने वाले रास्ते पर मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे ट्रक और कैंपर वाहन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा हाईवे किनारे ढाबे के पास हुआ और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार, ट्रक सीकर से जयपुर की तरफ जा रहा था जबकि कैंपर सीकर से लक्ष्मणगढ़ की ओर आ रहा था। इसी दौरान सामने अचानक आए मवेशी को बचाने के प्रयास में ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और कैंपर से टकरा गया। हादसे में कैंपर ड्राइवर को मामूली चोट आई, जबकि ट्रक ढाबे के सामने आकर पलट गया।
सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।