राष्ट्रीय जाट महासंघ ने तेजाजी के बलिदान दिवस को राष्ट्रीय बलिदान दिवस घोषित करने की उठाई मांग
राष्ट्रीय जाट महासंघ ने तेजाजी के बलिदान दिवस को राष्ट्रीय बलिदान दिवस घोषित करने की उठाई मांग

गुढ़ा : निकटवर्ती ऊबली बालाजी बस स्टैंड पर राष्ट्रीय जाट महासंघ युवा मोर्चा के गुढ़ा ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण मूंड के नेतृत्व में तेजाजी महाराज के बलिदान दिवस को राष्ट्रीय बलिदान दिवस घोषित करने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा गया । युवा मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण मूंड ने बताया कि तेजाजी महाराज जाट समाज के सबसे लोकप्रिय लोक देवता हैं, राष्ट्रीय जाट महासंघ और सम्पूर्ण जाट समाज की मांग है कि तेजाजी महाराज के बलिदान दिवस को राष्ट्रीय बलिदान दिवस घोषित किया जायें। इस मौके पर सुमेर झाझड़ियां, महेश महला, महेन्द्र कुलहरी, रोहिताश मूंड, जयप्रकाश कुलहरी, अक्षित कुमार, नवीन कुमार, शीशराम बुगालिया, मोहरसिंह, विकास मूंड, राजेन्द्र कुलहरी, सुरेश कुमार एवं मांगूराम महला सहित अनेक लोग मौजूद थे।