[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में ऑन साइट रजिस्ट्रेशन शिविर लगाया:35 परिवारों को मिले तुरंत पट्टे, शिविर के लिए तहसील कार्यालय पर कर सकते हैं आवेदन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में ऑन साइट रजिस्ट्रेशन शिविर लगाया:35 परिवारों को मिले तुरंत पट्टे, शिविर के लिए तहसील कार्यालय पर कर सकते हैं आवेदन

नीमकाथाना में ऑन साइट रजिस्ट्रेशन शिविर लगाया:35 परिवारों को मिले तुरंत पट्टे, शिविर के लिए तहसील कार्यालय पर कर सकते हैं आवेदन

नीमकाथाना : नीमकाथाना पंजीयन और मुद्रांक विभाग द्वारा राजस्व अर्जन के लिए ऑन साइट रजिस्ट्रेशन शिविर लगाया गया। शिविर को लेकर 35 परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया गया और तुरंत पट्टे वितरण किये गए। आगामी शिविर के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

ऑन साइट रजिस्ट्रेशन के तहत किसी साइट पर 20 दस्तावेजों से ऊपर होने पर उसी जगह पर शिविर लगाकर पंजीयन करने के लिए विभाग ने आदेश जारी किए थे। जिसको लेकर भूदोली रोड़ पर स्थित गोकुल वाटिका साइट पर 35 दस्तावेजों का पंजीयन किया गया। शिविर में 35 परिवारों से 4 लाख 26 हजार 957 रुपए राज कोष में जमा करवाया गया। शिविर में 8 रजिस्ट्री, 4 हकत्त्याग, 1 सुधि पत्र, 1 उपहार पत्र, 21 पट्टे तुरंत दिए गए। उप पंजीयक अधिकारी अभिषेक सिंह चौहान, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अवधेश सोनी, राकेश काजला मौजूद रहे।

उप पंजीयक अधिकारी अभिषेक सिंह चौहान ने बताया कि कोई भी व्यक्ति शिविर के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन कर सकता है उसके बाद निर्धारित जगह पर शिविर लगाया जाएगा। उप पंजीयक अधिकारी ने बताया कि 20 से ज्यादा दस्तावेज़ होने पर ही यह शिविर आयोजित किया जाएगा।

Related Articles