[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भगेगा गांव में मधुमक्खियों का कहर: विद्युत कनेक्शन करने पहुंचे कर्मचारियों और पुलिस पर हमला, आधा दर्जन से अधिक घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

भगेगा गांव में मधुमक्खियों का कहर: विद्युत कनेक्शन करने पहुंचे कर्मचारियों और पुलिस पर हमला, आधा दर्जन से अधिक घायल

भगेगा गांव में मधुमक्खियों का कहर: विद्युत कनेक्शन करने पहुंचे कर्मचारियों और पुलिस पर हमला, आधा दर्जन से अधिक घायल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

नीमकाथाना : नीमकाथाना इलाके के सदर थाना अंतर्गत भगेगा गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब विद्युत कनेक्शन करने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल नीमकाथाना में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग की टीम विवादित विद्युत कनेक्शन करने के लिए भगेगा गांव पहुंची थी। जैसे ही काम शुरू हुआ, वहां पास ही मौजूद मधुमक्खियों के छत्ते से मधुमक्खियां अचानक उड़कर कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों पर टूट पड़ीं। हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सभी जान बचाकर इधर-उधर भागे।

विद्युत विभाग के JEN प्रदीप कुमार ने बताया कि इस हमले में विद्युत विभाग के चार कर्मचारी और पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल होने वालों में शामिल हैं:

  • सदर थाने के एएसआई राजूराम

  • कांस्टेबल नरेंद्र सिंह (चालक)

  • कांस्टेबल मुखराम

  • महिला कांस्टेबल पूनम

  • कांस्टेबल विकास

वहीं विद्युत विभाग के घायल कर्मचारी हैं:

  • JEN प्रदीप कुमार

  • योगेश, श्योराम, राजू पप्पू, मेहर सिंह

डॉक्टरों की देखरेख में सभी का उपचार जारी है। मधुमक्खियों के अचानक हुए इस हमले से पूरे गांव और विभाग में हड़कंप मच गया है।

Related Articles