[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहीद झाबर सिंह नैन फुटबॉल प्रतियोगिता में खीरवा की टीम बनी विजेता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

शहीद झाबर सिंह नैन फुटबॉल प्रतियोगिता में खीरवा की टीम बनी विजेता

विधायक डोटासरा ने विधायक कोटे से खेल मैदान की चार दिवारी व द्वार बनाने की घोषणा की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : सीकर जिले के बीदासर गाँव में शहीद झाबर सिंह नैन फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित हुआ। समापन समारोह में पीसीसी चीफ व लक्ष्मणगढ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा मुख्य अतिथि थे। जबकि ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश सिहाग, बलारां सोसायटी के अध्यक्ष सुभाष पूनियां, दादूपंथ के निर्मल दास महाराज, कैलाश गोदारा, सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप गोदारा,सुनील नैन,सतपाल मुहाल,वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता रामचंद्र गोदारा,गिरधारी गोदारा मंचस्थथे । आयोजन समिति के सदस्य शशि गोदारा और राजेंद्र सैन ने बताया कि पीसीसी चीफ ने स्वयं के विधायक कोटे से निर्मित खेल मैदान की चारदीवारी,हाई मास्क लाइट, शौचालय, और अन्य निर्माण कार्यों को निरीक्षण किया। विधायक डोटासरा ने खेल मैदान की शेष बची हुई 500 फिट चारदीवारी तथा एक भव्य द्वार विधायक कोटे से बनाने की घोषणा की । साथ ही डोटासरा ने कहा कि खेल मैदान जिला स्तर का एक अच्छा स्टेडियम बने इस दिशा में आने वाले समय में प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य विद्याधर मील, प्रदीप नरुका, नेमीचंद राड, विजेंद्र गोदारा, आनंद शेखावत,दलीप सैन,गिरधारी सैन, दयाराम गोदारा, महावीर माहिच, देवकरण , दुर्गाराम , कैलास सैन, सुरेश नैण, गोपाल सैन, प्रदीप सैन,महेश सैन सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।फाइनल मुकाबला खीरवा व छोटी बिडोदी के मध्य हुआ जिसमें खीरवा विजय रहा।

Related Articles