[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

MLA रविंद्र भाटी ने खेजड़ी के पेड़ को बांधी राखी:बोले-पेड़ों को भाई मानकर राखी बांधिए, ताकि हमारा इको सिस्टम बच सके


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बाड़मेरराजस्थानराज्य

MLA रविंद्र भाटी ने खेजड़ी के पेड़ को बांधी राखी:बोले-पेड़ों को भाई मानकर राखी बांधिए, ताकि हमारा इको सिस्टम बच सके

MLA रविंद्र भाटी ने खेजड़ी के पेड़ को बांधी राखी:बोले-पेड़ों को भाई मानकर राखी बांधिए, ताकि हमारा इको सिस्टम बच सके

बाड़मेर : बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने खेजड़ी के पेड़ को राखी बांधी। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि पेड़ों को भाई मानकर राखी बांधें। ताकि हमारा इको सिस्टम बच सके। विधायक भाटी शिव इलाके के देवका मंदिर पहुंचे थे। वहां मंदिर परिसर में खेजड़ी का पेड़ देख उन्होंने राखी बांधी और खेजड़ी को बचाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा- खेजड़ी को राखी बांधकर मैंने इसको बचाने का प्रण लिया है।

बहनों ने विधायक को बांधी राखी। दिलाया हमेशा साथ रहने का भरोसा।
बहनों ने विधायक को बांधी राखी। दिलाया हमेशा साथ रहने का भरोसा।

बोले- पूरे भारत में जाना चाहिए मैसेज

भाटी ने कहा- पश्चिमी राजस्थान के इन रेत के धोरों से निकल कर पर्यावरण बचाने का यह मैसेज पूरे भारत में जाना चाहिए। पर्यावरण बचाना हमारी जिम्मेदारी है। छोटी बहनों को राखी पर खूब बधाई और बड़ी बहनों को प्रणाम करता हूं। उनको भरोसा दिलाता हूं कि आपका भाई हमेशा आपके लिए तैयार रहेगा।

हमारा और पर्यावरण का पुराना रिश्ता है। इसको बचाने के लिए यह नई पहल है। आप सब भी शुरू करें। खेजड़ी को बचाने का प्रयास करें। देवका मंदिर के पास विधायक के साथ-साथ वहां की बहनों ने खेजड़ी के पेड़ को राखी बांधी और बचाने का प्रण लिया। फिर सभी बहनों ने विधायक रविंद्र सिंह भाटी को राखी बांधी।

खेजड़ी के पेड़ काटे जाने और जलाए जाने को लेकर दिया था धरना।
खेजड़ी के पेड़ काटे जाने और जलाए जाने को लेकर दिया था धरना।

विधायक ने खेजड़ी के लिए दिया धरना

बता दें कि बाड़मेर के शिव उपखंड के बरियाड़ा और खोडाल गांवों में खेजड़ी वृक्षों की अवैध कटाई के खिलाफ विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन किया था। सोलर कंपनियों द्वारा खेजड़ी सहित अन्य पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और जलाए जाने की घटनाओं के विरोध में भाटी ने धरना दिया था। उन्होंने रातभर काटे गए पेड़ों की राख के पास चारपाई पर समय बिताया था। इस आंदोलन ने पूरे क्षेत्र में खेजड़ी के महत्व को चर्चा सब जगह चल रही है।

Related Articles