चूरू : राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विमुक्त, घुमंतु एवं अद्र्ध घुमंतु सहायता शिविर के अंतर्गत जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार मंगलवार को चूरू उपखण्ड की ग्राम पंचायत खण्डवा पट्टा चूरू तथा चूरू नगर परिषद व रतननगर पालिका परिसर में शिविर आयोजित किए गए। शिविराेंं में इन समुदाय के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानदारी दी गई तथा इनसे प्राप्त विभिन्न आवेदन पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
ग्राम पंचायत खण्डवा पट्टा चूरू में आयोजित शिविर में एक जनआधार कार्ड अपडेट किया गया, एक जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया तथा 10 निःशुल्क दवाई किट वितरित किए गए। शिविर में शिविर सहायक प्रभारी अधिकारी विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में बुधवार को ग्राम पंचायत सोमासी, राम मंदिर चूरू व नगरपालिका परिसर रतननगर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।