जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : नवलगढ़ स्थित कृषि मंडी के पास गैर मुमकिन जोहड़ की गौचर भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध दीवार बनाई गई थी प्रशासन का पीला पंजा चला और दीवार को जमींदोज कर गौचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवा दिया गया । यह गौ विधायक शंकरलाल शर्मा व गौ रक्षादल के भैरोसिंह के नेतृत्व में गौ रक्षकों ने जो जन आंदोलन किया था उस जन आंदोलन की ताकत का ही नतीजा था कि प्रशासन को कार्यवाही करनी पड़ी।
गौ विधायक शंकरलाल शर्मा व भैरोसिंह ने जो संघर्ष किया था उसका परिणाम यह हुआ की प्रशासन के पीले पंजे ने तीन बीघा पर बनी अवैध दीवार को जमींदोज कर दिया। शंकर लाल शर्मा ने बताया कि ये गोचर भूमि है इस पर किसी प्रकार का अतिक्रमण बरदास नहीं किया जायेगा शर्मा ने प्रशासन का आभार प्रकट किया साथ ही नगर पालिका को चेतावनी दी की गोचर भूमि अतिक्रमण से बाज आए शर्मा ने बताया कि ये हमेशा से जोहड़ की भूमी रही, गौ विधायक होने के नाते गौचर भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे। जोहड़ के बीचों बीच जो सड़क निकाली गई है वो भी गैर कानूनी है इसको भी का काम करे प्रशासन।