जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित डॉक्टर जाकिर हुसैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज रामगढ़ सीकर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुजम्मिल भाटी की प्रेरणा से अध्ययनरत रह चुके सत्र 2007-8 के पूर्व छात्रों द्वारा स्कूल में प्लास्टिक की 40 कुर्सीये और एक मेज दी गई ओर डॉक्टर जाकिर हुसैन मदरसा में 10 कुर्सी एक मैज दी गई इस अवसर पर भेंट करता पूर्व छात्र मोहम्मद शाहिद खान, नदीम चौहान, राशिद भाटी, इकरार खान, यूनस कुरैशी, राशिद बेहलिम, सद्दाम हुसैन, अल्ताफ राणासर, रोशन पितिसर, सलीम गुर्जर, नूरुल हसन, अब्दुल्ला बडगूजर, साजिद राजगढ़िया, परवेज कुरैशी उपस्थित रहे। डॉक्टर जाकिर हुसैन शिक्षण संस्था की ओर से संस्था अध्यक्ष डॉ मुमताज अली कुरेशी, निदेशक सलामुद्दीन खान, सचिव हाजी अहमद हुसैन चौहान, प्रधानाचार्य मोहम्मद इदरीश खत्री ने सभी पूर्व छात्रों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनीश खान मौजूद रहे। विद्यालय स्टाफ द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।