बबाई सी एल जी मिटिंग में पेयजल समस्या व लापरवाही से हो रही वाहन दुर्घटनाओं का छाया रहा मुद्दा
बबाई सी एल जी मिटिंग में पेयजल समस्या व लापरवाही से हो रही वाहन दुर्घटनाओं का छाया रहा मुद्दा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत
बबाई : उपतहसील पुलिस थाना बबाई में थानाधिकारी सरदारमल यादव के नेतृत्व में आज थाना परिसर में सी एल जी सदस्यों की मिटिंग का आयोजन किया गया। मिटिंग में सीएलजी सदस्य व महिला सुरक्षा सखीयों व जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पंच मनोज सेन नें पेयजल समस्या का मुद्दा उठाते हुए कहा की बबाई क्षेत्र में जलदाय विभाग द्वारा एक दिन छोड़कर एक दिन पानी दिया जा रहा था। सरकार की इस अव्यवस्था से अब पानी दो दिन छोड़कर तीसरे दिन दिया जा रहा है। यदि सर्दी के मौसम में पेयजल सप्लाई की यह स्थिति रही तो गर्मीयों में आमजन का क्या होगा।यह एक गम्भीर समस्या है।यह शासन व प्रशासन की अकर्मण्यता का संकेत है। थानाधिकारी नें उपस्थित सदस्यों को बताया की इंदिरा गांधी नहर परियोजना (जी एन पी ) विभाग द्वारा कुम्भाराम लिफ्ट नहर से मलसीसर डैम में 6300 एम.एल समता के विरुद्ध 1600 एम एल पानी ही मिलता है। जिसमें से 800 एम एल पानी ही पूर्ण क्षमता से उपयोग में लिया जा सकता है। इस प्रकार कुल 70 एम एल पानी प्रतिदिन पेयजल सप्लाई को देखते हुए केवल 11 दिन तक की पेयजलापूर्ति है। इस सप्लाई व्यवस्था को जलदाय विभाग सिड्यूल बना कर सप्लाई करेगा। इस गम्भीर समस्या को ध्यान में रखते हुए लिए, व्यर्थ पानी नहीं बहायें। जहां लीकेज हैं उन्हें विभाग के संज्ञान में लाकर लीकेज दुरुस्त करवायें ।
महिला सुरक्षा सखी रमाकंवर चींचडोली नें कहा की गांव व ढाणियों में अनजान व्यक्ति व्यापारी बनकर, साधु के वेष में घरों में घुमते हैं। घर में अकेली महिलाओं से ठगी कर लें जाते हैं। इस प्रकार के अनजान व्यक्तियों की पड़ोसी को सूचनादेकर आईडी लें व मोबाइल से उसककी फोटो ले, अगर वाहन पर है तो वाहन नम्बर नोट कर बीट कांस्टेबल व थानें पर सूचना दे। तथा जो बालाएं मुंह पर स्कार्फ बांध कर चलती हैं।इससे अपराध को बढ़ावा मिलता है। इस पर विचार कर इससे रोकना चाहिये। जिस पर थानाधिकारी में कहा इस समस्या का समाधान सामाजिक जागरुकता व पारिवारिक समझाइश व सजगता ही सफल उपाय है।तथा क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा की अवैध खनन रोकने के लिए सम्बंधित विभाग व आमजन की जागरूकता व जिम्मेदारी होने पर ही सफलता है। वाहन चलाते समय सीट बैल्ट व हैल्मेट लगाये।क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के लिए आमजन को जागरूक बनकर ग्राम पंचायत से समय-समय पर सफाई कार्य करवानी चाहिए।
मिटिंग में – सदस्य हरीराम पंसारी,राजेश लाटा, रोहिताश गूर्जर,गणेश सेन, अनिल चौधरी,गोपाल सेन, रामनिवास सैनी, कमल मावन्डिया, परसराम जाट,जयप्रकाश जाट, प्रकाश योगी,प्रवीण योगी। जगदीश, शायर सिंह, मुकेशसिंह निर्वाण,पवनमिठारवाल, जिला पार्षद प्रतिनिधि पहलवान हीरालाल, सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र तून्दवाल ,सभाचंद जाखड़, ग्यारसीलाल सैनी, समदर,कोर्डिनेटर रवि शर्मा, महिला सुरक्षा सखी- सुमन सेन,उषा जांगिड़, कौशल्या सेन,खैरुंनिशा, सुशीला मरोडिया,रमाकंवर, सरिता मीणा, गुलाब सोनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।