जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में राजस्थान युवा महोत्सव 2024 के सफल आयोजन के संबंध में ब्लॉक के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी तथा युवा महोत्सव की प्रचार प्रसार समिति के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चूरू प्रधान दीपचंद राहड़ ने राजस्थान युवा महोत्सव का सभी अधिकारीयो द्वारा अपने-अपने विभागों में उपयोगिता बताते हुए संबंधित युवा कलाकारों का अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करने के लिए निर्देश दिए। तहसीलदार अशोक गोरा ने ब्लॉक पर आयोजन समिति का विवरण व महोत्सव के उद्देश्यों की जानकारी दी।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमदत्त सारण ने बैठक में पंजीयन प्रक्रिया विश्लेषण करते हुए बताया कि कार्यालय द्वारा गठित प्रचार प्रसार समिति के प्रयासों द्वारा चूरू ब्लॉक में रजिस्ट्रेशन का कार्य लगातार बढ़ रहा है। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार सोनी ने विभिन्न विभागो में संबंधित प्रतियोगिताओं जैसे डिजिटल स्किल, कृषि उत्पादक हेतु युवा कृति,जीव विज्ञान, जैव रसायन के बारे में बताया। युवा महोत्सव सह प्रभारी डॉ कुलदीप पूनिया ने चुरू ब्लॉक में महोत्सव आवेदन पत्रों की जांच व प्रचार हेतु बनाई गई योजना के बारे मे बताया। युवा महोत्सव का आयोजन 8 दिसंबर से 10 दिसंबर के मध्य एक दिवसीय आयोजन होगा जिसकी सूचना अलग से प्रसारित कर दी जाएगी।
इस दौरान विपुल शर्मा, अमर सिंह, बजरंग हर्षवाल, प्रभु दयाल सैनी, अभिलाषा भाटी, नीना भारती, शक्ति सिंह, राज कुमार शर्मा सहित प्रचार प्रसार समिति के सदस्य, विकास अधिकारी महेंद्र कुमार भार्गव, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जगदीश भाटी, इंद्राज कुलहरी, डॉ संजय तंवर सहित ब्लॉक के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।