प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान में सराहनीय कार्य करने वालों को मिला ग्रीन आईडल अवार्ड
प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान में सराहनीय कार्य करने वालों को मिला ग्रीन आईडल अवार्ड

जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायत राज संस्थान में आयोजित ग्रीन आईडल अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और सहयोग राशि के चेक प्रदान किए गए। ट्रिमैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर पर्यावरणविद् विष्णु लाम्बा ने बताया कि समारोह में राजस्थान के राज्यपाल हरि भाऊ बागडे, महाराष्ट्र के वन व संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, तेलंगाना के राज्यसभा सदस्य संतोष कुमार, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, सांसद मंजू शर्मा सहित दिग्गज मौजूद रहे। कार्यक्रम में 28 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिनको हल्दीघाटी की मिट्टी से तिलक कर स्वागत किया गया और जाते समय उन्हें हल्दीघाटी की मिट्टी भेंट की गई। इस अवसर पर ग्रीन बचपन अभियान का भी हुआ शुभारंभ। जिसके माध्यम से विश्व भर के छोटे बच्चों की सबसे बड़ी ग्रीन आर्मी बनाई जाएगी। कार्यक्रम में सर्वाधिक पौधारोपण के लिए सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार तेलंगाना के राज्यसभा सदस्य संतोष कुमार को दिया गया। इसके अतिरिक्त नारायणी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक डॉ ईश्वर अग्रवाल सहित अनेक व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी आगंतुकों ने अतिथियों के साथ पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।