[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तेज रफ्तार थार जीप दुकान में घुसी:6 घायल, तीन जयपुर रैफर, नयासर में हुआ हादसा,एक घंटे से पुलिस और ग्रामीणों के बीच चल रही बहस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

तेज रफ्तार थार जीप दुकान में घुसी:6 घायल, तीन जयपुर रैफर, नयासर में हुआ हादसा,एक घंटे से पुलिस और ग्रामीणों के बीच चल रही बहस

तेज रफ्तार थार जीप दुकान में घुसी:6 घायल, तीन जयपुर रैफर, नयासर में हुआ हादसा,एक घंटे से पुलिस और ग्रामीणों के बीच चल रही बहस

झुंझुनूं : झुंझुनूं में एक तेज रफ्तार थार जीप दुकान में जा घुसी। हादसे में 6 लोग घायल हो गए। इनमें 3 को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। घटना सदर थाना इलाके के नयासर गांव में सोमवार सुबह 8.30 बजे हुई थी।

हादसे में 5 घायल, एक युवक की मौत

सदर थाना इंचार्ज अशोक चौधरी ने बताया- सोमवार सुबह 8.30 बजे सूचना मिली कि थाना इलाके के नयासर गांव के चौक पर थार कार किराना शॉप में घुस गई। कार की चपेट में आकर दुकान मालिक देवकरण कस्वां (68), अखबार पढ़ रहे दो स्थानीय व्यक्ति राकेश कस्वां (50), रणवीर कस्वां (55) और दुकान पर सामान खरीदने रुके बाइक सवार मनोज मेघवाल (45) और उसके दो बेटे पुष्पेंद्र (23) व आर्यन (18) घायल हो गए।

हादसे में 23 साल के पुष्पेंद्र की मौत हो गई। वह बाइक पर पिता और भाई के साथ था।
हादसे में 23 साल के पुष्पेंद्र की मौत हो गई। वह बाइक पर पिता और भाई के साथ था।

घायलों को बीडीके हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां से गंभीर घायल राकेश कस्वां पुत्र विद्याधर, रणवीर कस्वां पुत्र रामकुमार और पुष्पेंद्र को जयपुर रेफर किया गया। जयपुर में इलाज के दौरान पुष्पेंद्र ने दम तोड़ दिया। पुष्पेंद्र अपने पिता मनोज और छोटे भाई आर्यन के साथ बाइक पर दुकान पर आया था। तीनों खेत में मजदूरी करने जा रहे थे। दुकान पर सामान लेने रुके थे।

लोगों ने आरोप लगाया कि थार गाड़ी रेंटल है। इसकी नंबर प्लेट, चेसिस नंबर फर्जी हैं और यह बिना रजिस्ट्रेशन घूम रही है। इसके बारे में पुलिस जांच में पता लगाएगी। सारे रिकॉर्ड चेक करेंगे। इलाके के सीसीटीवी भी खंगाल रहे हैं। उचित मुआवजे के लिए ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे।

आरोपी नवीन

ग्रामीण बोले- इतनी तेज स्पीड से घुसी की डायरेक्शन बदल गया

नयासर के ग्रामीण इमरान ने बताया- नयासर गांव के चौक पर देवकरण कस्वां की किराना शॉप पर उस वक्त रणवीर व राकेश नाम के व्यक्ति अखबार पढ़ रहे थे। इसी दौरान खेत पर दो बेटों के साथ जा रहा मनोज दुकान पर सामान लेने रुका।

तभी झुंझुनूं की दिशा से गांव की तरफ बहुत तेज रफ्तार से ब्लैक कलर की थार लहराते हुए आई और आकर दुकान की दीवार तोड़ते हुए 6 लोगों को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि थार का डायरेक्शन बदल गया। हादसे में घायल यहां वहां बिखर गए। एक तरफ की दीवार गिर गई। सामान और शटर टूट गए। मलबा आ गिरा।

मौके पर तुरंत लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ लोगों ने थार में सवार ड्राइवर नवीन को पकड़ लिया। इसके बाद सदर थाने को सूचना दी। कुछ लोगों ने घायलों को संभाला और निजी वाहनों से झुंझुनूं बीडीके हॉस्पिटल लेकर भागे।

दुकानदार देवकरण, मनोज और उसके छोटे बेटे आर्यन का इलाज झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में चल रहा है।

बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही गाड़ियां, नंबर प्लेट-चेसिस नंबर फर्जी

चश्मदीद और स्थानीय निवासी पवन ने बताया- दो लोगों के पैर बुरी तरह कुचल गए। इन गाड़ियों को रेंट पर झुंझुनूं का कोई व्यक्ति चलाता है। इनकी नंबर प्लेट चेसिस नंबर सब फर्जी हैं।

एक्सीडेंट के बाद हमने ड्राइवर को पकड़ लिया तो कुछ देर बाद दूसरी ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो में एक महिला ड्राइवर को छुड़ाने के लिए आ गई। आते ही गाली-गलौज करने लगे। वह ड्राइवर को छुड़ाने की कोशिश करने लगी। बोली यह मेरा बेटा है। गुंडा है। दादागिरी करने लगी।

पुलिस ने भी कुछ नहीं किया। आते ही युवक को पुलिस वाहन में बैठा लिया। पुलिस ने एंबुलेंस की जगह पहले क्रेन बुलाई ताकि थार गाड़ी को ले जा सके। ये भी नहीं पूछा कि किसे कहां चोट लगी।

घायलों में तो एक व्यक्ति पैरालाइज्ड है। हम लोगों ने थार के ऑनर को मौके पर बुलाने, उसे गिरफ्तार करने, उसकी सारी गाड़ियों को जब्त करने, गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने, टूटी दुकान और सामान की क्षति पूर्ति कराने और घायलों को आर्थिक मदद देने की मांग की है।

देखे विडियो : 

देखे तस्वीर

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया। दुर्घटनाग्रस्त कार।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया। दुर्घटनाग्रस्त कार।
कार ने दुकान को इतनी जोर से टक्कर मारी कि एक तरफ की दीवार ढह गई।
कार ने दुकान को इतनी जोर से टक्कर मारी कि एक तरफ की दीवार ढह गई।
दुकान की दीवार तोड़कर जीप उल्टे डायरेक्शन में घूम गई। हादसे में 6 लोग घायल हुए इनमें से 3 जयपुर रेफर किए गए हैं। - Dainik Bhaskar
दुकान की दीवार तोड़कर जीप उल्टे डायरेक्शन में घूम गई। हादसे में 6 लोग घायल हुए इनमें से 3 जयपुर रेफर किए गए हैं।
मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने ग्रामीणों से की समझाया।
मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने ग्रामीणों से की समझाया।
दुकान की दीवार तोड़कर जीप उल्टे डायरेक्शन में घूम गई। हादसे में 6 लोग घायल हुए इनमें से 3 जयपुर रेफर किए गए हैं। - Dainik Bhaskar
दुकान की दीवार तोड़कर जीप उल्टे डायरेक्शन में घूम गई। हादसे में 6 लोग घायल हुए इनमें से 3 जयपुर रेफर किए गए हैं।
स्थानीय निवासी पवन ने बताया कि झुंझुनूं में बिना रजिस्ट्रेशन ने फर्जी नंबर प्लेट के साथ ये गाड़ियां चल रही हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
स्थानीय निवासी पवन ने बताया कि झुंझुनूं में बिना रजिस्ट्रेशन ने फर्जी नंबर प्लेट के साथ ये गाड़ियां चल रही हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
चश्मदीद और स्थानीय ग्रामीण इमरान ने घटना की जानकारी दी।
चश्मदीद और स्थानीय ग्रामीण इमरान ने घटना की जानकारी दी।
सदर थाना इंचार्ज अशोक चौधरी नयासर गांव में मामले की जानकारी देते हुए।
सदर थाना इंचार्ज अशोक चौधरी नयासर गांव में मामले की जानकारी देते हुए।

Related Articles