सुन्नी जमीयत उलेमा, रजा एकेडमी के प्रतिनिधि दरगाह पहुंचे:सीएम भजनलाल से मिलने का वक्त मांगा, ख्वाजा साहब की दरगाह में मंदिर के दावे का मामला
सुन्नी जमीयत उलेमा, रजा एकेडमी के प्रतिनिधि दरगाह पहुंचे:सीएम भजनलाल से मिलने का वक्त मांगा, ख्वाजा साहब की दरगाह में मंदिर के दावे का मामला

अजमेर : अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह में मंदिर का दावा कोर्ट में पेश होने के बाद अजमेर सहित देश भर में हलचल बनी हुई है। मुंबई से रजा एकेडमी और ऑल इंडिया सुन्नी जमीयत उलेमा का प्रतिनिधिमंडल भी रविवार को दरगाह पहुंचा।
इस दल की अगुआई सईद नूरी और सैयद मोइन मियां कर रहे हैं। एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष हाजी सईद नूरी ने बताया- राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से अजमेर दरगाह मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग के साथ ही जयपुर में मिलने के लिए समय मांगा है। इस संबंध में सीएमओ को ई-मेल के माध्यम से सूचना भेजी गई है।
1991 के वरशिप एक्ट की पालना कराई जाए
रजा एकेडमी और ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा के प्रतिनिधिमंडल ने दरगाह के संबंध में स्थानीय अदालत में दायर किए गए वाद और उससे उत्पन्न हालात से निपटने के तरीकों पर भी अंजुमन से जुड़े प्रतिनिधियों से चर्चा कर जानकारी ली गई।
सईद नूरी ने बताया- सीएम को अवगत कराया गया है कि वे राजस्थान के अजमेर में स्थित हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह से संबंधित चिंताओं के बारे में बताने के लिए मिलना चाहते हैं। हाल के घटनाक्रमों ने मुस्लिम समुदाय और जायरीन में चिंता पैदा कर दी है।
इस मामले को सौहार्दपूर्ण तरीके से हल करने के लिए सीएम से हस्तक्षेप की मांग की है। यह भी कहा है कि धार्मिक स्थलों के 1991 के अधिनियम को सभी पूजा स्थलों पर सख्ती से लागू किया जाना चाहिए।