[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

घर के सामने पड़ा युवक का शव:डॉग स्क्वायड और FSL टीम ने जुटाए साक्ष्य, परिजनों ने हत्या का शक जताया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

घर के सामने पड़ा युवक का शव:डॉग स्क्वायड और FSL टीम ने जुटाए साक्ष्य, परिजनों ने हत्या का शक जताया

सीकर : सीकर के सदर थाना इलाके में एक दिसंबर की सुबह घर के सामने युवक का शव पड़ा मिला। परिजनों ने मर्डर की आशंका जताते हुए मामला दर्ज करवाया है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इंस्पेक्टर इंद्रराज मरोड़िया के अनुसार- पुलिस थाने पर एक दिसंबर की सुबह करीब 5:30 को सूचना मिली कि सेवा गांव में पंचायत भवन से आगे ग्रेवेल रोड पर युवक का शव पड़ा है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण करके मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। मौके से साक्ष्य जुटाकर शव को मॉच्यूरी में रखवाया गया।

मृतक युवक का नाम पूर्णाराम जाट(37) पुत्र गोरुराम जाट निवासी सेवा है। मृतक के भतीजे प्रकाश कुमार ने रिपोर्ट दी कि एक दिसंबर की सुबह करीब 4 बजे चाची के चिल्लाने की आवाज सुनकर वह, उसके दो भाई और मां दौड़कर गए।

उन्होंने देखा कि चाचा अपने घर के सामने सड़क के किनारे पड़े थे। चाची पास में बैठकर रो रही थी और कह रही थी कि किसी ने इन्हें मारकर फेंक दिया। इसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी। परिवार को हत्या का शक है। शव को भी परिजनों को सौंप दिया गया है।

Related Articles