शिक्षक प्रशिक्षण के प्रथम चरण का समापन
विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करे : विनय सोनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कक्षा 6 से 10 के विज्ञान गणित शिक्षक प्रशिक्षण के प्रथम चरण का सफल समापन ज्ञान ज्योति आईटीआई कॉलेज में हुआ। समापन में प्रशिक्षण प्रभारी अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार सोनी ने सभी शिक्षकों को विद्यालयो में अध्यनरत विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण व तार्किक क्षमताएं उत्पन्न करने के लिए निर्देश दिए। इसके साथ ही बताया कि वर्तमान समय में मोबाइल, सोशल मीडिया के दौर में विद्यार्थीयो की कल्पना शक्ति कमजोर हो रही है। उस कल्पना शक्ति को मजबूत कर कौशल विकसित करे । इस दौरान सहप्रभारी देवेन्द्र राहड़, दक्ष प्रशिक्षक नरेंद्र वर्मा, विनोद चौधरी, मनमोहन सैनी, धर्मेंद्र सोलंकी, जयप्रकाश प्रजापत आदि ने विचार व्यक्त किये, संभागी सदस्यों ने छात्र हित के लिए शिक्षण विधियों के अनुभवों को साझा किया। इसी के साथ-साथ प्रशिक्षण संभागीयों को पर्यावरण संरक्षण, विज्ञान और गणित शिक्षण दायित्व की शपथ दिलाई गई। इस दौरान महेश शर्मा, राम सिंह, कृष्ण कुमार इसरान, नीतू, कंचन मीणा सहित सभी संभागीय शिक्षक उपस्थित रहे।