जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के द्वितीय चरण की जिला कार्यशाला रविवार को परशुराम भवन, सुभाष चौक चूरू में सुबह 10.00 बजे होगी। जिसमें वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा। जिला महामंत्री भास्कर शर्मा ने बताया कि संगठन पर्व के द्वितीय चरण की जिला कार्यशाला परशुराम भवन में सुबह 10 बजे अयोजित होगी कार्यक्रम में पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ जिला पर्यवेक्षक देवेन्द्र जोशी, जिला संगठन प्रभारी रामगोपाल सुथार, विधायक हरलाल सहारण,जिला संगठन चुनाव प्रभारी मोहन मोरवाल,जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा,जिला संगठन चुनाव सह प्रभारी बजरंग गुज्जर, अभिषेक चोटिया,जिला प्रमुख वन्दना आर्य, लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया, पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, राजकुमार रिणवा, खेमाराम मेघवाल, संतोष मेघवाल, राकेश जांगिड़,सुमित्रा पुनिया, राष्ट्रिय परिषद् सदस्य ओम सारस्वत ,जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष,मोर्चा जिलाध्यक्ष सहित जिले भर के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहेगे। । उन्होने बताया कि जिले में सक्रिय सदस्यता अभियान के रूप में शानदार कार्य हुआ है और इसमें जिले के कार्यकर्ताओ ने सक्रियता से कार्य किया है।