रॉयल विकलांग विकास संस्थान द्वारा जाकिर खान के के का अभिनंदन किया गया
रॉयल विकलांग विकास संस्थान द्वारा जाकिर खान के के का अभिनंदन किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित मदरसा इन्दिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कायमखानी महा सभा सीकर संभाग अध्यक्ष जाकिर खान के के का स्वागत किया गया कार्यक्रम में राॅयल विकलांग विकास संस्थान प्रदेशाध्यक्ष अख्तर खान रूकनखानी इन्दिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के सचिव हाजी युसूफ खान रूकनखानी, समाजसेवी डॉ युनस खान रूकनखानी, प्रधानाध्यापिका सबिना बानो, शिक्षा अनुदेशक असलम खान, एडवोकेट जावेद खान, महबूब खान नसवाण, नबी अगवान, आरिफ भलीम, सदिक खान सरकेल, हनुमान सिंह, मुबारिक चौहान, आफताब खान, ने फुल माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। जाकिर खान क ने कहा कि आज हर वर्ग में समाज सुधार की आवश्यकता है और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले हमें यही कोशिश करनी चाहिए और सभी का आभार व्यक्त किया।