पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जरूरतमंदों को बांटे कंबल:एडीएम ने कहा- मेहनत की कमाई से जनहित में लगाया धन चहेतों को सच्ची श्रद्धांजलि
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जरूरतमंदों को बांटे कंबल:एडीएम ने कहा- मेहनत की कमाई से जनहित में लगाया धन चहेतों को सच्ची श्रद्धांजलि

चुरू : पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शुक्रवार दोपहर रंजना देवी सोनी की स्मृति में कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एडीएम अर्पिता सोनी ने कहा कि अपनी मेहनत की कमाई को जनहित के कार्यों में लगाना अपने चहेतों को सच्ची श्रद्धांजलि है। पुण्य के कार्यों से समाज सेवा के साथ अपने सामाजिक और नैतिक दायित्वों के प्रति अपना समुचित निर्वहन है। इससे जनहित और लोक कल्याण की भावना प्रदर्शित होती हैं।
एएसपी लोकेंद्र दादरवाल ने कहा कि राजेंद्र सोनी पुलिस महकमे से निरंतर संपर्क में हैं। उनकी भावना के अनुरूप कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन होना समाज के बड़े तबके को प्रेरणा देगा। उन्होंने बताया कि गत दिनों धर्मस्तूप पुलिस चौकी में भी स्व. रंजना देवी सोनी की याद में जल मंदिर का निर्माण करवाना जन सेवा का एक संकल्प दिखाई पड़ता है। कार्यक्रम में आचार्य जनार्दन ने कहा कि प्रेम और आस्था के प्रतिरूप के रूप में अपने खून पसीने की कमाई को लोक कल्याणकारी कार्यों में लगाने से एक सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। समाज में भी एक प्रोत्साहन का संचार होता है। कार्यक्रम में प्रोफेसर केसी सोनी और डीएसपी सुनील झाझड़िया ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर राजेंद्र सोनी, राहुल सोनी, रजत सोनी, पंकज सोनी, शैलेंद्र सोनी, पूरणमल सोनी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान चुन्नीलाल सोनी, लखमीचंद सोनी, दशरथ सोनी, मेघराज सोनी, नवीन सोनी, कपिल चंदेल, धर्मेंद्र, तेजपाल और विजय सोनी मौजूद रहे। संचालन अख्तर खान ने किया।