राष्ट्रीय जाट महासंघ में पूर्व प्रधान बजरंग लाल नेहरा जिला प्रभारी बनें एवं सत्यनारायण पूनिया को जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी
राष्ट्रीय जाट महासंघ में पूर्व प्रधान बजरंग लाल नेहरा जिला प्रभारी बनें एवं सत्यनारायण पूनिया को जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी

पिलानी : इन्द्रपुरी नगर, पिलानी निवासी पूर्व प्रधान बजरंग लाल नेहरा को राष्ट्रीय जाट महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल सिंह राठी की स्वीकृति से राष्ट्रीय जाट महासंघ के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया ने राष्ट्रीय जाट महासंघ का झुंझुनूं जिला प्रभारी पूर्व प्रधान बजरंग लाल नेहरा एवं जिला सचिव पद पर सत्यनारायण पूनिया को कार्यकारिणी में नियुक्त किया है। प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारीयों को एक साथ नियुक्ति पत्र जारी किया गया। इस मौके पर उपस्थित जाट समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया के साथ ही नवनियुक्त जिला प्रभारी पूर्व प्रधान बजरंग लाल नेहरा एवं जिला सचिव सत्यनारायण पूनिया का फूलमाला पहनाकर के स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर रिटायर्ड अध्यापक माहिलाल बुडानिया, शीशराम पूनिया, जगदीश प्रसाद, लक्ष्मण पूनिया, सुनिल ठेकेदार, कर्मवीर पूनिया, राजेन्द्र प्रसाद, मनिराम ओला, कर्मवीर पूनिया, सतबीर सिंह जाखड़, सत्यवान पूनिया एवं आनन्द सांगवान सहित अनेक जाट समाज के लोग उपस्थित थे।